VIEW THIS BLOG IN HINDI

Wednesday, 23 December 2015

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोलकाता में देश के आम नागरिकों को दो बीमा योजनाओं और एक पेंशन योजना की सौगात दी


भारत की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एलान

कल शनिवार 9 मई को प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोलकाता में देश के आम नागरिकों को दो बीमा योजनाओं और एक पेंशन योजना की सौगात दी। ये योजनाएं हैं, प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना। देश की केंद्र सरकार सुकन्‍या समृद्धि योजना का पहले ही एलान कर चुकी है और बेटियों को स‍मर्पित इस योजना को भारी सफलता भी मिली है। वैसे देखा जाए तो वर्तमान केंद्र सरकार सामाजिक सुरक्षा की दिशा में अच्‍छा काम कर रही है। देश को आज़ादी के बाद पहली बार कुछ अच्‍छी सामाजिक सुरक्षा योजनाएं हासिल हुई हैं। इसीलिए देश के आम नागरिक बड़ी बेसब्री से इन योजनाओं की घोषणा होने का इंतजार कर रहे थे।

प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना
यह एक बहुत ही अच्‍छी बीमा योजना है। जिसमें मात्र 330 रूपए के सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रूपए का बीमा मिलेगा। इस बीमा योजना के अंतर्गत 55 साल की आयु तक, बीमित व्‍यक्ति को बीमा कवर रहेगा। पचपन साल की आयु तक यदि बीमित व्‍यक्ति की मृत्‍यू हो जाती है, तो उसके परिवार को 2 लाख रूपए की राशि दी जाएगी।

इस योजना की कुछ विशेषताएं :

1 * केवल 330 रूपए के वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रूपए की बीमाकृत राशि।

2 * देश में प्रचलित मंहगी बीमा योजनाओं के सापेक्ष, बहुत सस्‍ती बीमा योजनाएं। जिन्‍हें गरीब व्‍यक्ति भी आसानी से ले सकते हैं।

पात्रता :

प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना में 18 – 50 साल के भारतीय नागरिक हिस्‍सा ले सकते हैं। जो बैंक इस योजना में भागीदार हैं। उनमें नागरिकों का खाता होना आवश्‍यक है। यह योजना बैंक खाते के माध्‍यम से ही संचालित होगी। यह बीमा लेने के लिए नागरिकों को अपने बैंक को प्रीमियम राशि काटने के लिए ऑटो डेबिट करने की इजाजत देनी होगी।
बीमा अवधि वार्षिक 1 जून से 31 मई मानी जाएगी। प्रीमियम की राशि आपके खाते से बैंक द्धारा आटो डेबिट होगी। जिसमें आपको हर साल बीमा प्रीमियम जमा करने के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। आपको तो बस अपने खाते में पर्याप्‍त पैसे जमा रखने होंगें।
कोई भी व्‍यक्ति केवल एक बचत खाते के द्धारा ही इस योजना के लिए पात्र होगा।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का वार्षिेक प्रीमियम मात्र 12 रूपए है। इस योजना का प्रीमियम ही इस योजना की खासियत बयां कर रहा है। इस बीमा योजना के अंतर्गत 12 रूपए वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा किया जाएगा। यह योजना 18 – 70 साल के लोगों के लिए है। यदि इस योजना के अंतर्गत बीमित व्‍यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाती है, या फिर हादसे में दोनों आंखें या दोनो हाथ या दोनों पैर खराब हो जाते हैं, तो उसे 2 लाख रूपए मिलेंगें। इस योजना के संचालन का तरीका ठीक प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना जैसा ही है। वैसे मुझे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, पहली योजना के सापेक्ष अधिक आकर्षक लग रही है। इसलिए इस योजना के बारे में अच्‍छी तरह सोचें समझे और फिर इसे लेने की कोशिश करें।
अधिक जानकारी के लिए विजि़ट करें या काल करें :

 
  NIRALA NAGAR POST OFFICE  -226026    
  FEATURES PRADHAN MANTRI SURAKSHA BIMA YOJANA (PMSBY) PRADHAN MANTRI JEEVAN JYOTI BIMA YOJANA (PMJJBY)  
1 Insurance cover offered for Accidental death/disability/accidental injury Death due to any reason  
2 Annual Premium Rs. 12 Rs. 330  
3 Sum Assured 1) Rs. 2,00,000 (for accidental death) Rs. 2,00,000 for death due to any reason (natural/accidental)  
4 2) Rs. 1,00,000 (for partial disability)  
5 Eligibility Savings bank account is must Savings bank account is must  
6 Insurance period 01st June - 31st May (Every year) 01st June - 31st May (Every year)  
7 Can one person opt for same policy more than once in same/different banks No No  
8 Eligibility - Age limit 18-70 Years 18-50 Years  
9 Till what age premium has to be paid 70 years 50 years. But you can continue till 55 years, provided premium is paid every year  
10 Payment Mode Auto debit from the bank account Auto debit from the bank account  
11 From where to buy the insurance CBS POST OFFICE ,Public and private banks wherever you hold savings bank account CBS POST OFFICE,Public and private banks wherever you hold savings bank account  
12 Documents required None. You just need to fill application form once None. You just need to fill application form once  
13 Can anyone buy this policy Yes. Anyone can buy irrespective of the income earned Yes. Anyone can buy irrespective of the income earned  
14 Is money refunded if No No  
15 claim is not made  
16 Is the premium paid tax free Yes Yes  
17 Who will receive the money in case of policy holder's death Nominee Nominee  
18 If you do not premium, will the policy lapse No No  
19 Can you rejoin the scheme if you leave the scheme Yes Yes  
20        












No comments:

Post a Comment