VIEW THIS BLOG IN HINDI

Wednesday, 23 December 2015

अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना :

यह एक ऐसी योजना है, जिसका लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जिसकी आखिरकार कल कोलकाता में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत घोषणा कर ही दी। यह योजना 18 – 40 के उम्र के लोगों के लिए है। जो किसी भी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना से नहीं जुड़े हैं। ऐसे सभी व्‍यक्ति जो इस योजना से जुड़ेंगें उन्‍हें इस योजना का पूरा लाभ हासिल होगा। इस योजना के अंतर्गत जुड़ने वाले व्‍यक्ति को 1000, 2000, 3000, 4000 5000 रूपए मासिक पेंशन मिलेगी, जब उसकी आयु 60 साल की हो जाएगी। इस योजना के बारे में, मैं पहले भी एक पोस्‍ट डाल चुकी हूं। अभी भी इस योजना के तकनीकी पहलू सामने नहीं आए हैं। जैसे कि यदि किसी व्‍यक्ति की आयु इस समय 35 वर्ष है, तो क्‍या उसे 18 साल से 35 साल के बीच की गुजरी हुई अवधि का प्रीमियम एक मुश्‍त जमा करना होगा। ऐसी ही छोटी छोटी परंतु गंभीर किस्‍म की तकनीकी जानकारी की, देश के आम नागरिकों को आवश्‍यक्‍ता है। सरकार को भी मीडिया में अपनी वाहवाही लूटने के बजाए, इस योजना की संपूर्ण तकनीकी जानकारी सबके सामने रखनी चाहिए। खैर आप चिंता न करें। मुझे जैसे ही तकनीकी जानकारी हासिल होगी। मैं नई पोस्‍ट अपडेट करके आपको अवगत कराती रहूंगी।


(समाप्‍त)

No comments:

Post a Comment