VIEW THIS BLOG IN HINDI

Wednesday, 23 December 2015

Atal Pension Yojana

Atal Pension Yojana
(Full Details & Table)

बहुत कोशिश करने के बाद आखिरकार अटल पेंशन योजना की फुल डिटेल और टेबल मिल ही गई। प्रेस इर्न्‍फोमेशन ब्‍यूरो के अनुसार यह देश की वर्तमान सरकार की सबसे पसंदीदा योजनाओं में से एक है। यह योजना देश के बेरोजगार युवक युवतियों और गरीब गुरबा लोगों को समर्पित है। ऐसे लोग जो सरकारी कर्मचारी नहीं हैं। या असंगठित क्षेत्र में मजदूरी करते हैं। उनके लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी है। सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को तो पेंशन मिल जाती थी, पर असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर, बेरोजगार युवक, युवतियां, किसान, प्राइवेट अथवा टयूशन टीचर आदि लोग पेंशन से वंचित रह जाते थे। इन्‍हीं तमाम विसंगतियों को देखते हुए ही सरकार ने अटल पेंशन योजना 9 मई 2015 को लांच की है।

अटल पेंशन योजना के लाभ :

यह एक फिक्‍सड पेंशन प्‍लान है। जिसके तहत कोई भी व्‍यक्ति 1000, 2000, 3000, 4000 या 5000 रूपए की पेंशन आसानी से हासिल कर सकता है। इस योजना के तहत यदि किसी व्‍यक्ति की आयु 18 वर्ष है और वह इस उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है, तो उसे 210 रूपए महीना जमा करना होगा। जिससे उसे 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद उसे 5000 रूपए महीना पेंशन मिलेगी। जब तक कि वह जीवित रहेगा। उसकी मृत्‍यू के बाद उसके जीवनसाथी को यह पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। जिसकी राशि पूर्व की तरह 5000 रूपए ही होगी। यदि जीवनसाथी की भी मृत्‍यू हो जाती है। तब उनके बच्‍चों को एकमुश्‍त 8 लाख 50 हजार रूपए प्राप्‍त हो जाएंगें।

अटल पेंशन योजना से जुड़ने की योग्‍यता :

इस योजना से वही लोग जुड़ सकेंगें, जिनका किसी बैंक में खाता होगा। इस योजना से जुड़ने की न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है।

किस उम्र में कितना प्रीमियम देय होगा, जाने के लिए फोटोग्राफ देखें :

यदि आप 1000 रूपए की मासिक पेंशन चाहते हैं, तो निम्‍न चार्ट देखें –
यदि आप 2000 रूपए की मासिक पेंशन चाहते हैं, तो आप निम्‍न चार्ट देखें –

यदि आप 3000 रूपए की मासिक पेंशन चाहते हैं, तो आप निम्‍न चार्ट देखें –
यदि आप 4000 रूपए की मासिक पेंशन चाहते हैं, तो आप निम्‍न चार्ट देखें –
यदि आप 5000 रूपए की मासिक पेंशन चाहते हैं, तो आप निम्‍न चार्ट देखें –

No comments:

Post a Comment